
संजय सिंह /दिनेश गुप्ता (संवाददाता)
चुर्क। आज चुर्क रेलवे स्टेशन पर गेटमैन मनीष कुमार ने गेट नं. 26 से सूचना दिया कि गुड्स ट्रेन जीएन-63 के एक वैगन में कुछ लोग बैठे हुए जा रहे हैं।उक्त सूचना पर गाड़ी को चुर्क स्टेशन पर रोककर चैक करने पर इंजन से 9 डिब्बे पीछे वैगन नं.SE22071810340 का एक दरबाजा खुला मिला, जिससे 8 व्यक्तियों को उ.नि.ओमप्रकाश मय स्टाफ एवं स्टेशन मास्टर सुजीत कुमार राय मय स्टाफ द्वारा उन सभी को चुर्क में उतारा गया तथा दरबाजा बंद कर गाड़ी चलवाने के बाद उचित दूरी पर बैठाने के बाद पूछताछ से पता चला कि सभी मूरी एक्सप्रेस के पैन्ट्रीकार के स्टाफ हैं,सभी लोग जम्मू से किसी तरह चुनार आए तथा पैदल चलते हुए लूसा स्टेशन आये तो ये मालगाड़ी खड़ी थी तो हम लोग चुपचाप दरवाजा खोल कर घर जाने के लिए चढ़ गए।
उक्त सभी ने बताया की हम लोग तीन दिन से भुखे है तो उनके खाने-पीने को दिया गया तथा सीएमओ, सोनभद्र को उक्त सभी का चेक अप कराने की सूचना दिया गया तथा उक्त सभी को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्राप्त कर उन्हें 14 दिन अपने घर पर एकांत में रहने की हिदायत दी गई। नाम-पता इस प्रकार है (1)- अरविन्द कुमार पुत्र नागेंद्र नाथ,नि.किशन पुरवा, थाना कोन,जि.सोनभद्र मो.नं.8009104749 (2)- उपेंद्र प्रसाद पुत्र आनंद प्रसाद, मेराल,गढ़वा, झारखंड 7205901459 (3)-अब्दुल अंसारी पुत्र कलमुद्दीन, सिरिया टोगर,थाना रमना,गढ़वा 8102776234(4)-भगवान दास पुत्र जोखू राम, रामनगर, दुद्धी, सोनभद्र 8104891206 (5)-आशीष पुत्र संतोष, किशनपुरवा,कोन,सोनभद्र 8127376374 (6)-राजेश कुमार पुत्र राधे श्याम,रामनगर, दुद्धी, सोनभद्र 8318056362 (7)- रघुवंश कुमार पुत्र हरिदास प्रसाद, किशनपुरवा, कोन,सोनभद्र 7091392050 (8)- हुकुम चंद पुत्र लालबाबू, जावर,दुद्धी, सोनभद्र 8756224037
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal