थाना क्षेत्र के सभी बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा 6 मोटरसाइकिल को पुलिस ने किया सीजपंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal26.3.2020
विश्व महा मारी का रूप ले रहे कोरोना वायरस से लड़ने के लिये प्रधानमंत्री द्वारा धोषित लॉक डाउन के दूसरे दिन गुरुवार को म्योरपुर पुलिस के तेवर शख्त दिखे जिस कारण थाना क्षेत्र के सभी बाजार दुकाने एवं प्रतिष्ठान पूरी तरह से बन्द रहे इस दौरान थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र स्वाम चक्रमण करते रहे तथा आवश्यक रूप से आने जाने वाले लोगो की मोटरसाइकिल सीज एवं चालान की गई वही साइकिल से चलने वाले एवं पैदल यात्रा करने वाले को भी फटकार लगा पुलिस ने तत्काल उन्हें जहाँ से वे आये वहाँ के लिये वापस भेज दिया पुलिस के शख्ती के कारण लोग घर के भीतर रहे मुहहल्ले सुन सान दिखे । थानाध्यक्ष म्योरपुर रमेश ने बताया कि लॉक डाउन के दूसरे दिन तफरी मार रहे 6 मोटसाइकिल को सीज किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal