गुरमा सोनभद्र सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी ग़ाम सभा के विभिन्न टोलों से लगभग 10 मेहनत कश मजदूरों ने कुछ अकेले कुछ परिवार सहित मुम्बई चेन्नई दिल्ली राजस्थान इत्यादि जगहो पर कार्य करने गये हुए थे ।जो इस कोरोनावायरस के चलते अपने अपने घरों पर आ गये है कुछ तो होली पर ही आ कर गांव और अन्य जगहों पर मिल जूल रहे हैं । जब कि इसकी जानकारी प्रधान व्दारा अपने विभागीय लोगों लिखित मौखिक सुचना दे दी है लेकिन आज तक संदिग्ध लोगों की मेडिकल जांच न होने से आस पास लोगों के साथ क्षेत्रीय लोगों में कोरोनावायरस को लेकर काफी भयभीत सशंकित है।इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी से अविलंब मेडिकल जांच कराने की मांग किया है।जो जनहित में है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal