
*लॉकडॉउन के पालन में पुलिस रही सक्रिय।*
म्योरपुर सोनभद्र
(विकास अग्रहरि/पंकज सिंह)
विश्व में महामारी क़ा स्वरूप ले चुके कोरोना वायरस के रोकधाम के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा मंगलवार रात्रि 12 बजे से आगामी 21 दिनों के लिये घोषित लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन के लिए म्योरपुर पुलिस पूरे दिन सक्रिय रही । इस दौरान रनटोला, आश्रम, लिलासी, रासपहरी, देवरी, किरबिल सहित सभी स्थानों पर दुकाने बन्द रही । सड़क पर वाहन नही चले इस दौरान अनावश्यक रूप से चक्रमण कर रहे लोगों को पुलिस द्वारा चेतावनी दी गई तथा दोपहिया वाहनों को सीज कर दिया गया ।

थाना अध्यक्ष रमेश चंद्र ने बताया बताया कि अनावश्यक रूप से घूमने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी । इस दौरान एस आई मिठू प्रसाद, काशी सिंह कुशवाहा, कैलाश पांडेय, परवीन कुमार रॉय, सुनील कुमार आदि मौजूद रहें ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal