सोनभद्र/दिनांक 25 मार्च, 2020।जिला पूर्ति अधिकारी सोनभद्र डॉ0 राकेश तिवारे नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) से उत्पन्न महामारी के प्रभावों को कम करने एवं मानव जीवन को सुरक्षित रखने तथा जनपद के प्रत्येक परिवार को सुविधापूर्वक आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में फल एवं सब्जी के फुटकर विक्रेताओं से प्रतिदिन प्रति परिवार के लिए बिक्री की जाने वाली सब्जियों की मात्रा निम्नवत् निर्धारित की जाती है-क्र0सं0सब्जी का नामप्रतिदिन प्रति परिवार हेतु निर्धारित मात्रा01आलू02 किग्रा002प्याज01 किग्रा003टमाटर01 किग्रा004लौकी/गोभी01 अदद05सभी प्रकार की हरी सब्जी01 किग्रा0 सभी मण्डी सचिवों और फल/सब्जी विक्रेता संघो से अपेक्षा की जाती है कि उपरोक्तानुसार निर्धारित मात्रा के अनुसार ही बिक्री कराना सुनिश्चित करें। जनपद में फल एवं सब्जी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा इसके आवागमन पर कोई रोक नहीं है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal