कोविड-19 (नोवल कोरोना वायरस) महामारी के परिप्रेक्ष्य में कार्डधारको को किसी भी प्रकार की असुविधा न  हो:डीएम

सोनभद्र/दिनांक 25 मार्च, 2020।जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में, जनपद सार्वजनिक वितरण प्रणाली आवश्यक सेवाओं के अन्तर्गत आता है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित उचित दर की दुकानों के माध्यम से अन्त्योदय योजना के कार्डधारको को प्रति कार्ड 20 किग्रा0 गेहू एवं 15 किग्रा0 चावल का तथा पात्र गृहस्थी योजनान्तर्गत प्रति यूनिट 03 किग्रा0 गेहॅू एवं 02 किग्रा0 चावल का वितरण रू0 02.00 गेहॅू एवं चावल का वितरण रू0 03.00 प्रति किग्रा0 की दर से कराया जाता है। कोविड-19 (नोवल कोरोना वायरस) महामारी के परिप्रेक्ष्य में कार्डधारको को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इस हेतु कार्यालय द्वारा जनपद की समस्त उचित की दुकाने अपने निर्धारित समयानुसार खुली रहेंगी। जिला पूर्ति कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम का नम्बर 7839564750 है, इसी प्रकार राज्य स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूप स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नम्बर 1800-180-0150 है, जो 24×7 क्रियाशील रहेगा। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त नागरिकों तथा आवश्यक वस्तुओं के व्यापार एवं परिवहन मे लगे लोगों को सूचित किया जाता है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर जिला पूर्ति कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम का नम्बर 7839564750 अथवा टोल फ्री नम्बर 1800-180-0150 पर सूचित कर सकते है।

Translate »