शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर प्रधानमंत्री ने 21 दिनों के लिए पुरे भारत को लाकडाउन घोषित कर दिया है जिसका कडाई से राज्य सरकारों के द्वारा पालन किया जा रहा है और बराबर लोगों को घरों के अंदर रहने की अपील की जा रही हैं जिससे संक्रमण का चैन टूट सके। जागरूकता की वजह से थाना क्षेत्र के सभी दुकानदार दुकानों को बंद करके परिवार के साथ घरों में है और इस महामारी को हराने की दृढसंकल्प के साथ शासन-प्रशासन का सहयोग घरों में रहकर कर रहे है और कुछ आम जनमानस बाईक और पैदल किसी ना किसी बहाने से निकलते देखें जा रहे हैं जिनको पुलिस समझाकर घर मे रहने की सलाह दे रहे हैं। सेलफोन पर एस्एच्ओ भुनेश्वर पांडेय ने बताया कि सभी प्रकार की दुकानों को बंद कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है ग्रामीणों को रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दिया जाऐगा और घर-घर पहुचाने की व्यवस्था किया जाऐगा। अनावश्यक सडक़ पर गाडियों या बाईक से दिखाई देने पर गाडियों को सीज कर दिया जाऐगा और जेल भी जाना पड सकता है रोगियों को अस्पताल जाने के लिए जरूरत मंदों को जाने दिया जा रहा है। अगले आदेश आने के बाद ही अत्य्आवश्यक दुकानों को खोलने का समय बताया जाऐगा।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal