चांचीकला(मुन्ना लाल जायसवाल)
मो0-9792806504
नगवां विकास खंड के नक्सल प्रभावित जंगल व पहाड़ पर विराजमान मां अमिला देवी के धाम में हर वर्ष चैत नवरात्रि में लगने वाला मेला दर्शन व बलि आदि सभी कार्यक्रम कोराना वायरस के रोकथाम के मद्देनजर रद्द किया गया है।यह निर्माणय सोमवार को देर रात को मंदिर समिति ने लिया है और श्रद्धालुओ से आग्रह किया है कि इस वर्ष के चैत नवरात्रि में माँ भगवती की दर्शन पूजन करने नहीं आऐ मंदिर कपाट बंद रहेगा, सिर्फ अकेले पूजारी सुबह और शाम मां भगवती जी को धूप दीप और पूजा करके मंदिर के कपाट बंद रखेगें।इस निर्णय के दौरान मंदिर समिति के संरक्षक राजकुमार सिंह व प्रवीण सिंह, अध्यक्ष रामनाथ, सचिव राजेश्वर मनोज कुमार शाहनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal