
समर जायसवाल
दुद्धी।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर कोन थाना क्षेत्र के कुड़वा ग्राम का निवासी एक युवक को परिजन उपचार हेतु आज दो बजे दोपहर लाएं ,जिसमें कोरोना के संभावित लक्षण पाएं गए।चिकित्सक संजीव कुमार ने बताया कि मामले को मुख्य चिकित्साधिकारी को अवगत करा दिया गया है।जैसे ही एम्बुलैंस आएगी मरीज को जिला अस्पताल भेजा जाएगा।युवक मुम्बई से 15 दिन पहले आया हुआ है। खांसी है ,सांस फूल रही है और तेज बुखार है।हालांकि अभी तक कोरेना वायरस की कोई आधिकारिक पुष्टि नही है।
संभावित मरीज का नाम
प्रवीण 24 पुत्र जगधारी निवासी कुड़वा थाना कोन
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal