झांसी।झाँसी मे स्वास्थ विभाग की बडी लापरवाही देखने को मिली रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन रोस्टर बना कर तैयार की गई टीमों को केवल मास्क देखर रवाना कर दिया। इन डॉक्टरों को बिना सेफ्टी दिए स्वास्थ्य विभाग ने एक गंभीर लापरवाही का सबूत दिया, केवल एक मास्क के सहारे रेलवे स्टेशन जैसे सबसे सेंसिटिव एरिया में यात्रियों का कोरोना परीक्षण करते नजर आए डॉक्टर जो कि टीम के लिए सबसे घातक साबित हो सकता था यदि एक भी यात्री संक्रमित निकल आता तो उन सभी डॉक्टरों के लिए भी खतरा हो सकता था जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ड्यूटी पर तैनात सभी डॉक्टरों को सेफ्टी किट दी जानी चाहिए थी इतना ही नहीं स्वास्थ विभाग का कोई भी नोडल अधिकारी इस दौरान टीम को देखने या निरीक्षण भी नही पहुंचा डॉक्टर्स टीम ने जान जोखिम में डालकर केवल मास्क लगाकर 6-6 घंटे की ड्यूटी को भी जिम्मेदारी के साथ निभाया। केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर जितनी संवेदनशील और गंभीर है वही उतनी की लापरवाह झांसी स्वास्थ्य विभाग जनता कर्फ्यू के दिन नजर आया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal