बड़े पिता के तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दुद्धी भेजा
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@9956353560
दिनांक-22.3.2020

म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आश्रम मोड़ तिराहे पर रविवार सुबह आठ बजे दिल दहला देने वाले सड़क दुर्धटना में युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक कुमार पुत्र संजय निवासी रासपहरी कुशमाहा जो घर का कुछ जरूरी सामान लेने आश्रम मोड़ जा रहा था कि छतीसगढ़ की ओर से रेनुकूट की ओर जा रहे ट्रक से आश्रम मोड़ पर पहुँच ओवरटेक कर तुरंत बाए तरफ जैसे ही घुमा तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया जिससे वह

मोटरसाकिल सहित ट्रक में फस कर कुछ दूर घसीटा गया स्थानीय लोगो ने देख हल्ला मचाया जब तक ट्रक रूक पाती युवक की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो चुकी थी स्थानीय लोगो ने तुरन्त सूचना म्योरपुर थाने को दिया सूचना पर तुरंत पहुचे थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र मय फोर्स शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये दुद्धी भेज दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के बड़े पिता ओमप्रकाश पुत्र देव नरायण के तहरीर पर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है दुर्धटना की कारण बनी ट्रक सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
म्योरपुर क्षेत्र की खबर sncurjanchal पर चलवाने के लिए संपर्क करे-9956353560
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal