
चांचीकला(मुन्ना लाल जायसवाल)
मो0-9792806504
कोन। कोरोना वाइरस से सुरक्षा के बाबत कोन थाना प्रभारी राजेश सिंह ने थाने के मुख्यद्वार पर हैंडवाश व सेनेटाइजर रखवा दिया है।बाहर से आने वाले पुलिस के जवानों समेत फरियादियों को भी हाथ धोकर ही थाना परिसर में प्रवेश करने के निर्देश दिए गए हैं।प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि इस बीमारी के लिए सावधानी ही बचाव है, उन्होंने क्षेत्र वासियों से अनुरोध किया कि किसी प्रकार के अफवाहों से दूर रहते हुए, सावधानी बरतें, दिन में कई बार हाथ को साबुन से धोएं,मास्क न होने पर गमछे या रूमाल से मुंह व नाक को ढक कर रखें।गैर जरूरी यात्राओं से भी बचने का अनुरोध प्रभारी निरीक्षक ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal