कांग्रेसियो द्वारा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर स्वच्छता की किया मांगजिले में नगर पालिका/नगर पंचायत तक स्वच्छ नहीं।युवा कांग्रेस ने जिलाधिकारी से जिले की सुरक्षा को लेकर लगाई गुहार ।सोनभद्र(सीके मिश्रा/शिव प्रकाश पांडेय) आज भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र के युवाओं ने कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देने का काम किया, जिलाधिकारी के नामित ज्ञापन OC को देकर जताया मौजूदा स्थिति । युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे आशु की अध्यक्षता में युवाओं ने मांग किया कि कोरोना वायरस जिस तरीके से तेजी के साथ बढ़ रहा है और इसका प्रभाव गंदगी प्रदूषित स्थानों पर ज्यादा मात्रा में फैलता है इसको लेकर युवाओं ने स्वच्छता(साफ- सफाई) की मांग पूरी जिले स्तर पर किया ।संगठन के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे ने कहा कि अगर देखा जाए तो साफ सफाई रखरखाव व सावधानियों के बारे में लगातार बताया जा रहा है लेकिन नगर पालिका/ नगर पंचायत में साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है आज भी गंदगी कई जगह व्याप्त है ,वहीं रोडवेज /रेलवे स्टेशनों पर अगर आप देखें तो गाड़ी के अंदर वह उन स्थानों पर जहां गाड़ियां आती है वहां पर भी सफाई व्यवस्था बहुत अच्छी नहीं है ,जनपद में चल रहे होटल/ढाबों कि स्थिति ऐसी है कि अगर आप देखें तो साफ-सफाई का ध्यान वहां पर भी सही मात्रा में नहीं किया जा रहा है ।आशु दुबे ने यह भी कहा कि जनपद में चल रहे हैं प्राइवेट हॉस्पिटल/अस्पतालों (जिला अस्पतालों से संबंधित अस्पतालों) में भी सफाई का ध्यान सही मात्रा में नहीं किया जा रहा है । यह वायरस जहां साफ -सफाई नहीं है, जहां पर गंदगी है, जहां पर लोगों का आना जाना ज्यादा है एक दूसरे के माध्यम से बहुत तेजी से फैलता है और इससे बहुत तेजी से लोग प्रभावित हो रहे हैं । इसको देखते हुए युवा कांग्रेस मांग करता है कि जिलाधिकारी महोदय इस विसय पर संबंधित विभागों की कमेटी बनाकर कार्यवाही और जांच करने की कृपा करें ताकि आम जनमानस को आगे चलकर इससे संक्रमित ना हो ।संगठन के जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता के नाम पर केवल बात हो रही है मार्केट से सैनिटाइजर भी गायब है और कई जगहों पर तो यह ब्लैक में भी बेचा जा रहा है जिला अस्पताल के माध्यम से इसकी व्यवस्था सार्वजनिक स्थलों पर करवानी चाहिए जहां पर लोगों का आना जाना ज्यादा होता हैं । वही विधानसभा अध्यक्ष रॉबर्ट्सगंज श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि की दुकानों पर जहां पर रोजाना लोगों का आना जाना रहता है चाहे वह मिठाई की दुकान हो, फल की दुकान हो इन सब जगहों पर भी स्वच्छता का विशेष ध्यान होना चाहिए और फिनायल/ सेनिटाइजर की व्यवस्था होनी चाहिए इससे वायरस आम जनमानस को प्रभावित नही करेगा । अन्य लोगों ने भी इस वायरस के रोकथाम को लेकर अपने-अपने विचार दिए। अंत में जिला अध्यक्ष आशु दुबे ने कहा कि हम सभी लोगों को मिलकर इसका सामना करना पड़ेगा और हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि जो भी जहां अस्वच्छता देखें , गड़बड़ी देखें ,लापरवाही देखें इसकी सूचना संबंधित विभाग को संबंधित लोगों को दें । ये हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है और सबको मिलजुल कर इसका सामना करना चाहिए। उक्त मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश राम, जिला सचिव सूरज वर्मा,सहदाब आलम, ब्लॉक अध्यक्ष रावटसगंज प्रदीप चौबे, ब्लॉक अध्यक्ष घोरावल शीतला सिंह पटेल, संदीप गोड़, नगर महासचिव अनिल बियार,विधानसभा सचिव अशोक बियार ,नगर महासचिव सुधाकर कुमार , शंकरलाल भारती, उमेश कुमार मौर्या ,वासुदेव ,रविशंकर, शुभम कुमार ,दिनेश कुमार, विकास उपस्थित रहे।