
महाबीरी शोभायात्रा में उमड़ा जन सैलाब
सोनभद्र जिले के अनपरा में मंगलवार को आस्था का सैलाब सड़कों पर उमड़ा,
मौका था महावीरी झंडा जुलूस का।
तीन दर्जन अदभुत झांकियां…
अनपरा में करोना पर भाड़ी पड़ा आस्था व विश्वास का महावीरी शोभायात्रा में उमड़ा जन सैलाब,सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम।
सोनभद्र।

सोनभद्र जिले के अनपरा में मंगलवार को आस्था का सैलाब सड़कों पर उमड़ा, मौका था महावीरी शोभा यात्रा का। तीन दर्जन से अधिक अदभुत झांकियां, इतने ही डीजे और साथ में लगभग 10 हजार से अधिक लोग। जय जय भवानी जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए लोगों ने बुढ़वा मंगल के दिन निकलने वाले इस महावीरी शोभायात्रा को करोना वायरस के भयाक्रांत के बाद भी हुजूम का जुटना ऐतिहासिक बना दिया।हालांकि पूर्ब की भांति इस बार भीड़ कम रही।

पूरा परिक्षेत्र महावीरी झंडे से पट गया। अनपरा बाजार के सोनारी गली में स्थित दुर्गा मंदिर सहित दस अन्य देवी मंदिरों से एक साथ निकले जूलूस में शामिल हजारों श्रद्धालुओं को देख प्रशासन के भी हाथ-पांव फूलने लगे। हालांकि,हजारो वॉलंटियरों की फौज ने प्रशासन के काम को आसान बना दिया। इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह तथा उमंग देखने लायक ही बनता था।महाबीरी झण्डा की गोपाल गुप्ता ,जगदीश बैसवार,बल्केश्वर उर्फ बाके सिंह,ठाकुर हरदेव सिंह, पूर्ब ब्लॉक प्रमुख संजय यादव, केसी जैन,विश्राम बैसवार,नितेश सिंह चौहान,राजेश गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, प्रमोद शुक्ला, विनोद दुबे ,कृष्णा सिंह,आशीष मिश्र ,मनोज ,अभय मिश्रा, अजय शर्मा ,वी के सिंह आदि ने अगुवाई की।

वही महाबीरी शोभा यात्रा समिति रेनुसागर कृष्ण -राधा की रास एवं माँ काली के विकराल स्वरूप ,भोले नाथ शिव की अदभुत सहित अन्य झाकियां प्रमोद शुक्ला,मनोज शर्मा,विनय दुबे,अभय मिश्रा, अरुण सिंह,प्रदीप मिश्रा, शुबोध पांडेय ,कृष्णा सिंह के अगुवाई में हजारो की संख्या में लोगो के साथ अनपरा से निकलने वाली महाबीरी शोभा यात्रा में शामिल हुये।

अनपरा के अलावा दुराशनी मंदिर औड़ी, काशीमोड़, डिबुलगंज दुर्गा मंदिर, परासी दुर्गा मंदिर, ककरी कालोनी से भगवा महावीरी झंडा लिए हजारों की संख्या में लोगों ने इसे नूरिया मोहल्ला परासी में स्थित डीहबाबा को समर्पित किया। बुढ़वा मंगल होने के चलते लोगों ने एक दूसरे को रंग तथा गुलाल से सराबोर कर दिया। झांकियों में कहीं भगवान शिव तांडव नृत्य कर रहे थे, तो कहीं भगवान राम की वानरी सेना कही मॉ काली का विराट स्वरूप तो कही कृष्ण राधा की रास के विभिन्न पात्र अनेकों अस्त्र-शस्त्र से अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे। जूलूस में आधुनिक मोटर वाहन तो थे ही, घोड़ों से सुसज्जित रथ भी थे।

जय श्रीराम के गगनभेदी उद्घोष के साथ डीजे की धुन पर थिरकते हुए हनुमान भक्त पूरे माहौल को भक्तिमय कर रहे थे। अनपरा बाजार से निकले जूलूस पर गलियों तथा सड़कों से फूल बरसाए जा रहे थे, लोग इत्र की बौछार कर रहे थे, जगह-जगह शरबत तथा अन्य पेय तथा खाद्य पदार्थों की व्यवस्था की गई थी। जूलूस अनपरा कॉलोनी शिव मंदिर से होते हुए काशीमोड़ तथा औड़ी मोड़ होता हुआ गुजरा। इसके बाद जूलूस अनपरा मोड़, रेणुसागर, ककरी होते हुए फिर से अनपरा में आकर समाप्त हुआ। सुरक्षा-व्यवस्था के लिए दुद्धि व पिपरी सर्किल की पुलिस तथा एक कंपनी पीएसी के जवान लगे रहे, लेकिन वालंटियरों की अनुशासन के चलते इन्हे खास मशक्कत नहीं करना पड़ा।
हर वर्ग के लोगों ने की शिरकत
महावीरी जूलूस में हिंदुओं के अलावा अन्य वर्ग के लोग मसलन मुस्लिम, सिख तथा ईसाईयों ने भी बड़ी संख्या में शिरकत की। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अनपरा बाजार में शहजाद अली, जुल्फिकार अली, इमरान, लईक अख्तर रोजर आदि के साथ मिलकर जूलूस में शामिल लोगों को मिठाई खिलाकर पानी पिलाया। इसके अलावा काशीमोड़, अनपरा बाजार आदि में भी मुस्लिम बंधुओं ने महावीरी जूलूस में शामिल लोगों को खैरमकदम किया।

प्रतिकरात्मक फ़ोटो
करोना वायरस पर भारी पड़ा आस्था व विश्वास
अनपरा में करोना पर भाड़ी पड़ा आस्था व विश्वास का महावीरी शोभायात्रा में उमड़ा जन सैलाब,सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम भी दिखा।
ऐतिहासिक महाबीरी शोभा यात्रा में करोना वायरस के मद्देनजर जन सैलाब में थोड़ा कमी दिखी ।लोग करोना वायरस के चलते इस समय लोग एलर्ट है किसी भी प्रकार का रिस्क नही उठाना चाहते है।हालांकि इसको लेकर जिला प्रशासन भी गम्भीर है।फिर भी 10 हजार से अधिक भीड़ का जुटना यह संकेत देता हैअनपरा में करोना पर भाड़ी पड़ा आस्था व विश्वास का महावीरी शोभायात्रा।

महाबीरी शोभायात्रा में चाक चौबंद व्यवस्था दिखा
महावीरी शोभयात्रा को लेकर जिला प्रशासन एलर्ट दिखा।सकुशल महावीरी शोभायात्रा को पूर्ण करने के लिये अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के मार्गदशन में क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्रा नेतृत्व में पिपरी सर्किल के थानाध्यक्ष अनपरा विजय प्रताप सिंह,शक्तिनगर एसएचओ अंजनी राय ,पिपरी थाने से महिला थाना रावर्ट्स गंज एवं दुद्धि सर्किल बभनी थाना ,विलढमगंज थाना की रेनुसागर चौकी इंचार्ज कुमार संतोष बीना चौकी इंचार्ज अभिनव बर्मा एवं एक कंपनी पीएसी के जवान सुरक्षा में लगे रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal