पिछले 15 दिनों से आरोपी के तलास में लगी थी म्योरपुर पुलिसदूसरा आरोपी न्यायालय में लंबे समय से नही हो रहा था हाजिरपंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
म्योरपुर थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र द्वारा हमराहियों के साथ सोमवार को तीन तलाक के आरोपी सहित दो ब्यक्तियों को धर दबोचा गया तथा दोनों को न्यायालय भेजा जहां से दोनों को जिला जेल भेज दिया गया,तीन तलाक का आरोपी लम्बे समय से न्यायालय में हाजिर नही हो रहा था।
थाना क्षेत्र के किरवानी गांव निवासी नईम पुत्र शाह मुहम्मद ने अपनी पत्नी सलमा जो 8 बच्चो की माँ है को तलाक दिया था,मुकदमा दर्ज होने की भनक लगते ही वह फरार हो गया था सलमा के तहरीर पर पति नईम के विरुद्ध पुलिस ने धारा 498A,323,आई.पी.सी व 3/4 मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी थी थानाध्यक्ष ने रमेश चन्द्र ने बताया कि कई दिनों से आरोपी को पुलिस ढूंढ रही थी बजरिया मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ने के पुलिस को कामयाबी मिली है वही सोनू धरकार पुत्र शंखु धरकार निवासी खैराही के विरुद्ध वारण्ट था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्ययालय भेज दिया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal