गड्डा खोद तार डाल बिना कुटाई करे पाट दिया मिट्टी
हवाईपट्टी विस्तारीकरण में हवाईपट्टी मोड़ से हवाईपट्टी तक भूमिगत डाला गया है तार
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

हवाईपट्टी विस्तारीकरण में खोदे गए गड्ढे इन दिनों जी का जंजाल बना हुआ है शुक्रवार को पूरी रात हुए बारिस ने ठेकेदार द्वारा किस प्रकार अनियमितता की गई है उसकी पूरी पोल खोल कर रख दी आलम यह है कि विस्तारीकरण हो गड्डा खोद कर उसमें हवाईपट्टी को जाने वाली 33 हजार की लाईन के लिये तार तो ठेकेदार द्वारा बिछा दिया गया लेकिन खोदे गए गड्ढे की कुटाई नही किया गया जिससे पहली बरसात होते ही गड्डा अपने आप धसने लगा सुबह जब ग्रामीणों की पाव गड्ढे में पड़ी टी पूरा पैर ही गड्डा में समा गया ग्राम श्यामू,अजीत जायसवाल,अमित

अग्रहरि(टीट)विशाल,सुनील केशरी,शिवम उत्पाती ने बताया कि ठेकेदार द्वारा गड्डा में तार डाल ख़ाना पूर्ति कर दिया गया है ग्रामीणों का कहना था कि धस रहे गड्ढे में पैर जाने से पैर भी टूट सकती थी ठेकेदार द्वारा ऐसा लापरवाही किया गया है कि नीचे जो तार डाला गया है अगर इन गड्डो में पानी जाता रहेगा तो तार अन्दर सर सड़ भी सकता है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए गड्ढे की पूरी तरह कुटाई कर भरे जाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal