
रेनुसागर।लायन्स क्लब रेनुसागर के तत्वावधान में रेनूसागर कैफिटेरिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 25 महिलाओं को सम्मानित किया गया इस अवसर पर लायन अध्यक्ष सीताराम सिंह ने महिलाओं के सामाजिक एवं नैतिक योगदान की सराहना की तथा कहा कि आज के हाईटेक युग में इंजीनियर,चिकित्सक,वैज्ञानिक एवं प्रशाशनिक क्षेत्र में महिलाओं का अहम योगदान है आज महिलाये स्वयं के कर्मठता इमानदारी और मेहनत से किसी भी शीर्ष पद पर पहुंच सकती हैं।

वर्तमान समय में महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में तरक्की कर रही हैं। डा टीशु ने कोरोना वायरस से बचने का उपाय बताएं सचिव लायन कैप्टन रोहित देव लायन रीना जैन एवं लायन रेनू श्रीवास्तव ने मनोरंजक खेल प्रतियोगिता कराकर सभी महिलाओं को उत्साहित किया सभी प्रतिभागी ने सुरुचिपूर्ण भोजन का आनंद लिया इस कार्यक्रम में लायन समीर आनंद लायन ओपी शर्मा लायन सुशील मित्तल लायन लीना आनंद लायन दीपक लायन विभा तथा आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल रेनूसागर की प्राचार्या विद्या चटर्जी जी मुख्य रूप से उपस्थित रही ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal