लाख,और तेंदू पता ,जड़ी बूटी पफ भी लगा ग्रहण,
बी जे पी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नंदलाल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरि/पंकज सिंह)
दाक्षिणांचल के मुंल निवासियों के रोज़गार, स्वास्थ्य ,प्रदूषित जल ,जानलेवा प्रदूषण, और सर्वे सेटेलमेंट में बाहरी लोगों के नाम कराने जैसी समस्या को लेकर बी जेपी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य और काशी ,और गोरखपुर के पूर्व संघठन मंत्री नंदलाल गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और चर्चा करने के साथ ज्ञापन सौंपते हुए उचित कदम उठाने की मांग की है।मुलाकात के दौरान श्री गुप्ता ने सी एम को अवगत कराया कि औधौगिक नगरी के पहचान रखने वाले दाक्षिणांचल के हवा ,पानी मे फ्लोराईड, मरकरी, सीसा,आर्सेनिक से हज़ारो लोग असाध्य बीमारियों से जूझ रहे है।जिनका इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए ,।यहां का मुख्य वन उपज लाख और सतावर , चिरौंजी पियार आँवला ,कृषि उपज पर भो प्रदूषण का ग्रहण लग चुका है जिससे किसानों का खेती से मोह भंग हो रहा है। मांग उठाई की यहां के मुंल निवासी ,आदिवासी युवको को स्थानीय उधोगो में रोजगार दिलाया जाए ।और बाहरी अन्य जिलों के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सर्वे के दौरान आदिवासियों की जमीन पर फर्जी तरीके से नाम कराने वालों को चिन्हित कराया जाए।और एक्ट लाकर ऐसे लोगो का नाम जमीन से हटाया जाए। मांग उठाई की मुंल सी एस आर के पैसे का जिले में महा घोटाला हो रहा है इसकी जांच करायी जाए आरोप लगाया कि उधोग से जुड़े अधिकारी एन जी टी और सरकार के आँख में धूल झोल कर जनता के मुंल भूत अधिकारों का हनन कर रहे है।श्री गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने समस्या के हल का आश्वासन दिया है।मौके पर सदर विधायक भूपेश चौबे भी साथ रहे।
कुदरी में आई टी आई कालेज की मांग
बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नंदलाल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप म्योरपुर ब्लॉक के कुदरी ग्राम पंचायत स्थित राजस्व की जमीन पर आई टी आई कालेज खोलने की मांग की है कहा है कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के बीच ईस गाँव मे कालेज खोला जाना चाहिए। श्री गुप्ता की मॉने तो पिछले वर्ष म्योरपुर हवाई पट्टी पर सी एम ने मुलाकात के बाद उन्हें लखनऊ बुलाया था और वार्ता की बात कही थी।दोनों के बीच नजदीकियां भी गहरी है जबश्री गुप्ता गोरखपुर में प्रान्त के संगठन मंत्री थे तो श्री योगी के साथ समय बिताया है।
फ़ोटो दाक्षिणांचल की समस्या को लेकर सी एम से वार्ता करते नंदलाल गुप्ता ,साथ मे सदर विधायक भूपेश चौबे