बालक वर्ग में रेहटा की टीम तथा बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोझरा की टीम प्रतियोगिता की चम्पिएन बनी।

तीन दिवसीय बालक, बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का

शक्तिनगर ( सोनभद्र )।
लोझरा में आयोजितजित तीन दिवसीय बालक, बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का समापन शनिवार की देर साम किया गया।बालक वर्ग में रेहटा की टीम तथा बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोझरा की टीम प्रतियोगिता की चम्पिएन बनी।

लोझरा में आयोजित तीन दिवसीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता में बालक, बालिका की दो दर्जन से अधिक टीमें प्रतिभाग की थी। खराब मौसम के बीच नाक आउट के आधार पर खेली गयी प़तियोगिता के आधार पर बालक वर्ग में रेहटा एवं लोझरा की टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया। फाइनल में रहटा की टीम ने लोझरा की टीम को 32 के मुकाबले 36 अंकों से पराजित कर प्रतियोगिता की चम्पिएन बनी। दो बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोझरा की टीम ने ककरी की टीम को 19 के मुकाबले 28 अंकों से पराजित कर चम्पिएन बनी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोझरा की सीता कुमारी, शिवानी एवं सुषमा ने अपने अच्छे खेल कख प्रदर्शन किया। समापन समारोह के

मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश बैसवार प़तियोगिता के विजेता टीम को 21 हजार रुपये नगद व शील्ड व अन्य पुरस्कार देकर पुरस्कृत किये। उप विजेता टीम को 11 हजार नगद व अन्य पुरस्कार देकर पुरस्कृत करते किए। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ग़ामीण क्षेत्रों से बालिकाओं की अच्छी टीम आगे निकल रही हैं यह बालिका सशक्तिकरण का श्रेष्ठ उदाहरण है। उन्हो ने विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्यापर बालिकाओं की प्रतियोगिता आयोजित करने पर आयोजक मंडल की सराहना की। कार्यक़म का संचालन सम्पत्ति राम ने किया। इस अवसर पर लल्लू यादव, मोहन खरवार, कन्हैयालाल बैसवार, रामबदन खरवार, हरिशंर बैसवार, विनोद बैसवार आदि उपस्थित रहे।

Translate »