विजेता को 2100 उपविजेता को 1100 नगद दिया जाएगा
पंकज सिंह/कुंज विहारी@sncurjanchal

म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत आरंगपानी मे बाली बाल प्रतियोगिता का आयोजन 8 मार्च से किया जाएगा।
वालीबाल टूर्नामेंट प्रतियोगिता प्रथम वर्ष न्यू स्टार बजरंग दल समिति आरंगपानी वरवाटोला आयोजन करा रहा है आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार ओझा (एडवोकेट) ने बताया कि इछुक टीम कमेटि संपर्क कर अपना इंट्री करा सकती है विजेता टीम को नगद 2100 तथा उपविजेता टीम को नगद 1100 रुपये पुरुस्कार के रूप में दिया जाएगा। इस दौरान कमेटी के प्रबंधक रामकेश सरोता,
कोषाध्यक्ष अशोक सोनी,
उपाध्यक्ष भगवान दास गुप्ता
व्यवस्थापक_महेश सोनी कुलदीप तुषार पंकज सोनी प्रीतम सोनी सुनील सैनी आदि ने बताया की पहली बार हम लोग अपने गांव में बाली बाल प्रतिगोगिता का आयोजन करा रहे है टीमें इंट्री लेकर प्रतियोगिता को सम्पन्न करें।जिससे हमारे गांव व आयोजन समिति का मनोबल बढ़ सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal