पंकज सिंह/दिनेस चौधरी@sncurjanchal
म्योरपुर थाना क्षेत्र के आलिया टोला एवं पूर्वी देहवार में कई वर्षों से होली से पूर्व होली मनाने परम्परा के अनुसार ग्रामीणों से शुक्रवार धूम-धाम से होली मनाया ग्रामीण शिवमंगल रामचंदर बंसराज अमृतलाल जीबोध रामसुंदर ने बताया कि होली से पूर्व ही हमारे गांव के पूर्वजों द्वारा जिंदा होली मनाए जाने की परंपरा चली आ रही है इस हम लोग अनुसरण कर रहे है इस दौरान यदि कोई गांव से बाहर का ब्यक्ति आ जाता है तो हम लोग उसके इच्छा के विरुद्ध कत्तई रंग नही लगाते ग्रामीणों ने बताया हम
लोग दो टोले के निवासी आपस मे ही होली खेल शाम को एक दूसरे को गुलाल लगा जिंदा होली का समापन करते है।ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को शाम हमारे यहाँ होलिका दहन का कार्यकम सम्पन्न हुआ था तथा आज रंग खेला गया इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मिथलेश कुमार,सुरक्षा ब्यवस्था में दल बल के साथ पहुचे थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र ने दोनों मुहल्लों का चक्रमण मौके पर मौजूद रहे