
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
भोजनालय व चाय नाश्ता का लिया जायजा।
बभनी।ब्लाक संसाधन केन्द्र बभनी पर चल रहे चतुर्थ बैच का वरिष्ठ प्रवक्ता ने निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान शिक्षको से प्रशिक्षण की जानकारी ली और भोजन व नास्ते की जानकारी भी ली।
गुरुवार को निष्ठा प्रशिक्षण के चौथे दिन चतुर्थ बैच मे प्रशिक्षण ले सौ प्रशिक्षुओ से प्रशिक्षण के बारे मे जानकारी ली।साथ प्रशिक्षुओ से प्रशिक्षण की जानकारी भी ली।प्रशिक्षण मे दिये जाने वाले चाय नास्ते व भोजन की जानकारी ली ,प्रशिक्षुओ से भी भोजन की गुणवत्ता के बारे मे पुछा।प्रशिक्षुओ से बात करते हुए डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता अमरीश कुमार यादव ने निष्ठा प्रशिक्षण के बारे में कुछ महत्वपूर्ण

सुझाव व जानकारी दिया। साथ ही कुछ शिक्षक एव शिक्षामित्र से निष्ठा प्रशिक्षण के बारे में जानकारी भी लिया गया। उनके साथ आये डायट के प्रवक्ता गोबिंद जी ने प्रशिक्षण ले रहे सभी शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक की उपस्थिति चेक किया।इस दौरान
प्रशिक्षक मो०आरिफ, रूद्र प्रसाद मिश्रा, संतोष यादव, बिंद्रा प्रसाद, विरेन्द्र कुमार मौजूद रहे। साथ ही प्रशिक्षण लेने वालों में ममता देवी, चन्द्रावती,पूनम, ज्योति गुप्ता, संदीप सिंह, अफजल अहमद, प्रवीण सिंह,श्यामाचरण, मुनेश्वर, चन्दसेन पाण्डेय, सहित सभी प्रशिक्षु रहे उपस्थित।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal