
बभनी/सोनभद्र (विवेकानंद)
बभनी विकास खण्ड के कोंगा मे टुर्नामेंट का किया गया उदघाटन। हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी कोंगा मे टुर्नामेंट का आयोजन कीया गया है। जिसमें अध्यक्ष राज कुमार यादव कोषाध्यक्ष मोती लाल सचिव मुकेश यादव, अवध बिहारी, अमृत लाल यादव ने विधिनुसार पूजा कर समिति द्वारा ही फीता काट कर खेल आरम्भ किया गया जिसमें चौना बनाम मचबन्धवा खेला गया जिसमें चौना टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये 109 रनों लक्ष्य दिया मचबन्धवा द्वारा काफी प्रयास के बावजूद भी मात्र 77 रनों पर ही पुरी टीम सिमट गयी! इस मौके पर सपा युवा नेता विजय लाल यादव, दीपक यादव, राम अधार विश्वकर्मा तथा ग्रामीण शिव कुमार, रामू यादव मिथिलेश कुलदीप भोला विशेष विपिन यादव इत्यादि लोग सामील रहे!

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal