समर जायसवाल –

दुद्धी। चोपन में रेलवे पटरी में नन इंटरलॉकिंग वर्क के कारण 2 मार्च से 7 मार्च तक दुद्धी से होकर गुजरने वाली 2 अप एन्ड डाउन ट्रेनों का संचालन नहीं होगा।उक्त आशय की जानकारी देते हुए दुद्धी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अरुण पांडेय ने बताया कि 18613 अप इंटरसिटी रांची चोपन तथा 18614 डाउन इंटरसिटी चोपन रांची एक्सप्रेस तथा 15077 अप त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस वे 15078 डाउन त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन 2 मार्च से 7 मार्च तक निरस्त रहेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal