आजम खां से मुलाकात के बाद जेल से बाहर निकलीं समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह ने यह जानकारी दी
सीतापुर।जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के सांसद व पूर्व मंत्री आजम खां शनिवार को मौन रहेंगे। वह किसी से मुलाकात भी नहीं करेंगे। अगर किसी से उनकी मुलाकात हुई भी तो उससे बातचीत करने की बजाय कागज पर लिखकर बात करेंगे। आजम खां से मुलाकात के बाद जेल से बाहर निकलीं समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह ने यह जानकारी दी। गीता सिंह ने बताया कि शनिवार को आजम खां किसी से मुलाकात नहीं करेंगे और मौन रहेंगे। लेकिन, अगर किसी से उन्हें मुलाकात करनी भी पड़ी या किसी से जरूरी बातचीत करनी पड़ी तो वह कागज पर लिखकर संवाद करेंगे। गीता सिंह ने गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी जेल में बंद आजम खान से मुलाका की। सपा सांसद आजम खां, उनकी विधायक पत्नी तंजीम फातिम और बेटा अब्दुल्ला आजम सीतापुर जेल में बंद हैं। फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में लिया गया था, जहां से उन्हें 27 फरवरी को सीतापुर जेल शिफ्ट किया गया है।
शुक्रवार को जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री आजम खान से मिलने वालों का तांता रहा। सुबह से आजम खान से मिलने के लिए परिवार के लोगों के अलावा रिश्तेदारों पहुंचते रहे। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, पूर्व सांसद सीतापुर कैसर जहां और पूर्व विधायक जासमीर अंसारी भी उनसे मिलने पहुंचे। मिलने वाले लोगों की सूची में पहला नाम सांसद आजम खान के बड़े पुत्र अदीब और उनकी पत्नी व पुत्री का था। लोगों की भीड़ को देखते हुए जिला कारागार की सुरक्षा में कई थानों की फोर्स तैनात थी।