
कोन। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में क्षेत्र में शांतिव्यवस्था कायम रखने के लिए शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर कोन थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र के बरवाखाड़,देवाटन, कोन,गिधिया सहित कई जगहों के मस्जिदों का जायजा लिया साथ ही ग्रामीणों को आवश्यक निर्देश भी दिए।जिसके बाद झारखण्ड से सटे सीमाओं नैकाहा बागेसोति के जंगलो में सघन काम्बिंग करते है राहगीरो सहित जंगलों के आस पास रहने वालों ग्रामीणों का भी हाल जाना वही भयमुक्त होकर रहने को कहां प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि अगर किसी भी प्रकार के

नक्सलियों की आने की भनक मिले तो पुलिस को तुरन्त सूचित करें या किसी भी व्यक्ति द्वारा गलत अफवाहें फैलाना या शराब पीकर भगदड़ करने जैसा मामला सामने आये तो भी पुलिस को तुरन्त सूचित करें आपके सहयोग में पुलिस हमेशा ही तैयार है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal