मृत छात्र के परिजन से मिले मुख्यमंत्री, 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद, कहा दोषी बक्शे नहीं जायेगें

लखनऊ, पिंडरा । फुलपुर के गंगापुर, मंगारी के रहने वाले छात्र प्रशान्त सिंह की गत दिनों लखनऊ में चाकू मारकर हत्या किए जाने से दुखी परिवार से गुरुवार को सायँ 7 बजे प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने आवास पर मिले और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही और न्याय का भरोसा दिलाया। आर्थिक मदद की घोषणा की। गुरुवार को पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह के नेतृत्व में मृतक छात्र प्रशान्त के पिता व एडवोकेट प्रदीप सिंह व माता ममता सिंह से प्रदेश मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से उनके कालिदास स्थित आवास पर मिले। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया और कहा कि चारो घटना में शामिल अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके है। उन्हें बक्शा नही जाएगा। उन्होंने पीड़ित परिवार को 5 लाख रूपये का आर्थिक मदद देने की घोषणा की। इस दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, पवन सिंह, दिनेश सिंह, बृजेश दुबे समेत अन्य परिजन व शुभचिंतक रहे। विधायक डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये देने की घोषणा व हर सम्भव मदद का आश्वासन देने के साथ सख्त सजा दिलाने की बात कही।

*क्या है मामला*
प्रशांत सिंह की हत्या 20 फरवरी की शाम लखनऊ में कर दी गई थी। वह जब कार से जा रहा था, तभी हमलावर ने गाड़ी को घेर लिया और चाकुओं से उस पर ताबड़तोड़ वार किए जिसके बाद वह गाड़ी से निकल कर भागा लेकिन अत्याधुनिक खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई थी।

Translate »