विज्ञान दिवस के अवसर पर विद्यालय में बच्चो ने अनेक प्रोजेक्ट बना कर प्रदर्शन किया

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)

विंढमगंज सोनभद्र क्षेत्र में संचालित एरिस्टो एकेडमी पब्लिक स्कूल में आज विज्ञान दिवस के अवसर पर विद्यालय में पढ़ रहे छात्र और छात्राओं को प्रोजेक्ट देकर मनाया गया इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने एक से बढ़कर एक विज्ञान से संबंधित यंत्र का प्रदर्शन किया जिसमें आदित्य उपाध्याय ग्रुप में परिसंचरण तंत्र बनाकर दिखाया संदीप कुमार अलौकिक गुप्ता कक्षा 5 के छात्र ने इलेक्ट्रिसिटी सेव करने के उपाय पर यंत्र बनाया जिससे सड़क पर चलने वाली गाड़ियों के चलने व खड़ा होने पर बल्ब का जलना बुझना दिखाया गया कक्षा 4 के छात्र में अंजली श्रेया व कशिश ने पानी की बढ़ती विकट समस्या पर आधारित रेन हार्वेस्टिंग का मॉडल पेश किया कक्षा आठ का छात्र नफीस अहमद धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा व जिलानी ने गंदे पानी से बिजली पैदा करने का उपकरण का नमूना पेश किया कक्षा 7 का छात्र प्रियांशु तिवारी उत्कर्ष नीरज कुमार ने आंसर चार्ट सही है या गलत इसको चेकअप करने के लिए उपकरण का मॉडल पेश किया कक्षा आठ के छात्र कृति वर्मा सृष्टि श्रीवास्तव प्रज्ञा ने स्मोकिंग एबर्जारबर बनाकर पेश किया कक्षा 6 के छात्र प्रियांशी निशा अंशिका ने हवा का प्रयोग करके बिजली पैदा करने का उपकरण पेश किया तथा विद्यालय परिवार की ओर से पीएसएलवी रॉकेट लॉन्चर का आकर्षक नमूना को प्रदर्शित किया तथा मौजूद विद्यालय के अभिभावकों छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य शाईता जमाल ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में 28 फरवरी का दिन ‘विज्ञान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. 1928 में आज ही के दिन देश के महान वैज्ञानिक सीवी रमन ने ‘रमन प्रभाव’ का आविष्कार किया था. पारदर्शी पदार्थ से गुजरने पर प्रकाश की किरणों में आने वाले बदलाव पर की गई इस महत्‍वपूर्ण खोज के लिए 1930 में उन्हें भौतिकी के नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया. वे यह पुरस्कार ग्रहण करने वाले भारत ही नहीं बल्कि एशिया के पहले वैज्ञानिक थे. वहीं, 1954 में भारत ने उनको सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान भारत रत्‍न से नवाजा था. इस खोज के सम्‍मान में 1986 से इस दिन को राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाने का चलन है इस दौरान विद्यालय के अध्यापक आदिति जयसवाल सोनल गुप्ता पूजा उपाध्याय बबली जयसवाल सहित सारे अध्यापक व अभिभावक मौजूद थे

Translate »