*रामपुर* *ब्रेकिंग*
*सांसद आज़म खान,व बेटे अबदुल्ला पत्नी ताज़ीन फातिमा ने रामपुर जिला न्यायालय में किया आत्मसमर्पण, भेजे गए जेल*
2017 में योगी सरकार बनने के बाद से आज़म खान व उनके परिवार पर सैकड़ो मुकदमे लगाए गए,जिनमें कई मामलों में न्यायालय ने उनको हाजिर होने का आदेश दिया था जिस पर आज़म खान के कई बार से गैर हाजिर होते रहे ,उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत न मिलने के कारण उनको हाजिर होने पड़ेगा ।
रामपुर से सांसद आज़म खान व उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म अभी अभी रामपुर जिला न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया,न्यायालय भेजे उनको जेल ।
न्यायालय ने आज़म खान उनकी पत्नी विधायक ताज़ीन फातिमा व बेटे अब्दुल्ला आज़म को कई मामलों में अरेस्ट वारण्ट जारी कर रखा था
अदालत ने कल एक मामले में उनके घर की कुर्की के आदेश भी दिए है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal