समर जायसवाल –

(दुद्धी)सोनभद्र- दुद्धी तहसील मुख्यालय से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खजुरी गाँव के टापूगढ़ मुस्लिम बस्ती में विद्युतीकरण नही होने से वहाँ की जनता परेशान हैं ।लोग 500 मीटर की दूरी से तार खीच कर अपना लाइट जला रहे है।इस बस्ती में 15 बिजली के कनेक्शन धारी है फिर भी यहाँ विद्युतीकरण न होना चिन्ता का विषय है।भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि जब अपने निजी कार्य हेतु इस बस्ती में पहुँचे तो देखा कि कुछ लोग बिजली का तार जोड़ रहे है।पूछने पर ज्ञात हुआ कि क्या करे ,सरकार हमलोगों पर ध्यान ही नही दे रही हैं।उन्होने कहा किऐसा नहीं है सभी गाँवो के प्रत्येक मजरो में विद्युतीकरण करना अनिवार्य है। उन्होंने तुरन्त बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता से बात कर अविलम्ब पोल लगवाने हेतु सम्पर्क किया ।।दोनों लोगो ने आश्वासन दिया कि एक संस्था को विद्युतीकरण का जिम्मा सौंपा गया है ।गाँव के रिटायर्ड शिक्षक समीउल्लाह ने बताया कि यहाँ पर 10 पोल लग जाते तो हमलोगों को राहत मिल जाती साथ ही हरिजन बस्ती के लोग भी इससे निजात पा जाते।यहाँ पर प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय भी है वहाँ पर भी यही हाल है।गाँव की वृद्धा तशीरन बीबी ने बताया कि हमलोग मजबूरी में उतना दूर से तार खीच कर लाते हैं तब जाकर हमलोगों के घर में उजाला होता हैं।अब्दुल सत्तार, मुहम्मद अहमद, कयामुद्दीन अहमद, वकालत खान ,राजा उल्लाह,शेख अमरुल्लाह सिद्दीकी, मुजरे आलम ने बताया कि तार खीच कर लाने में बहुत ही सावधानी बरतनी पड़ती हैं, बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो ,इसके लिए यह भी करना पड़ता हैं।अग्रहरि ने आश्वासन दिया कि इस टोले में पोल जल्द ही खीच जाएगा।यदि ऐसा नही होता है तो 10 दिन के अन्दर पुनः आऊँगा।।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal