इस्लामाबाद : कांग्रेस नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने इस पर सहमति जताई कि इस उपमहाद्वीप में अमनचैन को बढ़ावा देने के लिए काम करने की अत्यधिक आवश्यकता है। कांग्रेस नेता एक शादी समारोह में शामिल होने लाहौर गए थे और वहीं पर गवर्नर हाउस में उनकी अलवी से मुलाकात हुई थी। अल्वी के दफ्तर की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों के बीच कश्मीर समेत अन्य मुद्दों पर भी बातचीत हुई।
मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक, शत्रुघ्न सिन्हा पाकिस्तानी कारोबारी मियां असद अहसन के बेटे की शादी में शिरकत करने लाहौर पहुंचे थे। उन्होंने शादी समारोह में कव्वाली कार्यक्रम का भी आनंद लिया। समारोह से संबंधित सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शत्रुघ्न सिन्हा पाकिस्तानी अदाकारा रीमा साथ दिख रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal