सोनभद्र।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री आज जनपद सोनभद्र के घोरावल विधान सभा के औराही में हेलीकाप्टर से पहुचे।इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, घोरावल विधायक डॉ अनिल मौर्या,भुपेश चौबे,संजीव कुमार गौण,
जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल,रमेश मिश्र,सांसद पकौडिलाल कोल,रामशकल जी समेत सैकड़ो पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।इसके पश्चात बूथ अध्यक्षो,सेक्टर अध्यक्षो को रेडियो वितरण किया गया।कुल 18 लोगो को रेडियो दिया गया।इसके पश्चय 61 करोण की परियोजनों का लोकार्पण किया गया।उप मुख्यमंत्री ने अपना भाषण जय श्रीराम के उद्घोष के साथ किया।सोनभद्र को विकास में एक नम्बर पर पहुचा दिया तो उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो जाएगा।राम मंदिर और बाबा विश्वनाथ के मंदिर के निर्माण के साथ सोनभाद्र मे सोने का खजाना मिल गया,जिससे पूरे देश का विकास हो जाएगा।अब विश्वास दिलाता हूं अब इस जिले का नाम सोनभाद्र हो जाएगा।यहां पर सोने के साथ यूरेनियम भी मिलने की अपार संभावना है।जंहा सोने का भंडार है वहां विषैले नाग भी है।मोदी और योगी जी केनिर्देशन मे चल रही सर्कारगरीबी को दूर करने के क्षेत्र में काकर रही है।इनके विकास के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार के खजाने का मुँह खोल दिया गया है।हर घर नल पहुचाने का काम सरकार कर रही है।आवास की सुविधा भी दिया जा रहा है।पुरहिन्दुस्तान में प्रधानमंत्री जी आवास दिलाने का काम कर रहे है,कोई भी गरीब कच्चा मकान में निजी रहेगा सबको पक्का मकान दिया जाएगा।सबको बिजली,गैस सिलेंडर,इलाज के लिए व्यवस्था किया जा रहा है।पांच हजार रुपये में इलाज कराने के लिए हमे अपनी जमीन गिरवी रखने पड़ा था लेकिन आज पांच लाख रुपये मिफ्त में इलाज कराने के लिए दिया जा रहा है।हर किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है।हर किसान को 6 हजार दिया जा रहा है।सोनभाद्र को अगड़ा जिला बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार काम कर रही है।2014 और 2017 में आपने जिताया।सपा ,बसपा गठबंध के बाद भी आपने आईना दिखाना।सपा,बसपा पर कतक्षा करते हुए कहा कि अगर आपने इनमदारी से काम किया होता तो हमे जनता केंद्र और राज्य में नही बैठाती।आपने जो विश्वास हमारी पार्टी पर किया उसे हम टूटने नही देगे।इन्ही कार्यकर्ताओ के बल पर हम 2022 में भी विजय प्राप्त करेंगे।कोई भी अधिकारी या कार्यकर्ता गलती करेगे तो उसको माफी नही दिया जाएगा।मोदी जी के दिन में देश की जनता है और जनता के दिल मे मोदी जी है।सड़को का बहुत सारे लोकार्पण हुआ है।61 करोण की लागत से 40 किलोमीटर सड़क का लोकार्पण हुआ है।अतिथिगृह का और भव्यतम तरीके से सुंदर बनाया जाएगा।2014 से 2019 तक जितने चुनाव जुआ आपने भाजपा की झोली भर दिया है।विकास के लिए जो भी आवश्यकता होगी यहां कमी नही होने गए।बालु माफियाओं पर भी लगाम लगाया जाएगा।देश के अंदर सीएए पर बहुत बड़ी साजिश चल रही है,जो पाकिस्तान,अफगानिस्तान व बंगला देश से आये है उनको नागरिकता देने के लिए कानून बनाया गया है लेकिन कुछ लोग इसका दुष्प्रचार कर रहे है।कमला नाथ जी अपने देश के सर्जिक स्ट्राइक कप रमन मांग रहे है इसके लिए आपको माफी मांगनी चाहिए।हमारा पीएम देश कासबसे शक्तिशाली नेता है।मोदी गरीबी मिटाने के लिए,देश को सबसे शक्तिशाली बनाने के ये काम कर रहे है।कभी प्रधानमंत्री को देश ला बीजा नही मिलता था आज सबलोग मोदी मोदी का नारा लगा रहे है।इस दौरान सोनभद्र के प्रभारी मंत्री सतीश शुक्ला,राज्यसभा सांसद रामसकल, भाजपा काशी प्रांत के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, घोरावल विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्या,ओबरा विधायक संजीव गोंड़, विधायक भूपेश चौबे, सोनभद्र सांसद पकौड़ीलाल कोल,पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार,पूर्व विधायक उदयलाल मौर्या, पूर्व विधायक तीरथराज,पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, रमेश मिश्रा, धर्मवीर तिवारी,अशोक मिश्रा, अपना दल के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह पटेल,सुरेंद्र मौर्या,श्रवण कुमार, अरुण कुमार पांडे, कैलाश बैसवार,भाजपा जिला महासचिव अमरनाथ पटेल इसके साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal