कोन/सोनभद्र – स्थानीय थाना छेत्र के बिहारी चेरो पुत्र स्व प्रताप चेरो उम्र 55 वर्ष।निवासी निगाई टोला धरवाबथान। ने गरीबी से तंग आकर।जंगल मे पेड़ के सहारे फाँसी लगाली।परिजनों को मालूम हुआ तो घर मे कोहराम मचगया।परिजनों ने बताया कि घर मालिय हालात ठीक नही थी।बिहारी चेरो के चार बच्चे थे।जिसका पालन पोषण की जिम्मेदारी व इलाहाबाद बैंक से लोन था।जिसके चलते बिहारी काफी परेशान रहता था।जिससे तंग आकर फाँसी लगाली। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कानूनी कार्यवाही में जुट गई। लाश को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal