म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरि/पंकज सिंह)

म्योरपुर- स्थानीय कस्बा सहित रासपहरी पडरी किरबिल देवरी आरंग पानी समेत पूरे क्षेत्र में शुक्रवार को शिवरात्रि के अवसर पर भक्तों ने जल चढ़ा कर आराध्य देवो के देव महादेव की पूजा की और बेलपत्र फूल चढ़ाया साथ ही कुछ लोग व्रत रह कर आराध्य देव की साधना किया। म्योरपुर कस्बे में शिव बारात का आयोजन कर झांकी निकाल कर पूरे कस्बे में भर्मण किया गया।

हनुमान मंदिर पर मेला का भी आयोजन कर ,बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने इस दौरान भक्तों को प्रसाद भी वितरण किया।मौके पर गौरीशंकर,गणेश जायसवाल, हरदीप , सिंह अमित आंकित जयसवाल शिवसागर जयसवाल

रोहित अमित रावत ,समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र एस आई मिट्ठू प्रसाद पूरे कस्बे का चक्रमण करते नजर आए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal