
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)नधिरा सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं के लिए गुरुवार को सेवकामोड स्थिति बिधुत समाधान कैम्प का आयोजन उप खण्ड अधिकारी चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कैम्प में पिछला विल जमा न करने के कारण 09 बकायेदारो के बिजली कनेक्शन काटे गए तो 04 नए आवेदन पर तत्काल नए कनेक्शन जारी किए गए। इस दौरान दर्जनों लोगों की शिकायत पर बकाया बिल में सुधार करते हुए मौके पर ही राजस्व शुल्क के रूप में 1,15,000 ( एक लाख पन्द्रह हजार) रुपये जमा कराए गए। इस अवसर पर उप खण्ड अधिकारी चन्द्रशेखर ने बताया कि बिभाग द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जगह जगह कैम्प लगाए जा रहे है अगला कैम्प 25 फरवरी 2020 को चेतवा मोड़ पर आयोजित किया गया है । उन्हों ने उपभोक्ताओं से अपील किया कि अनावश्यक बिजली बिल बकाया रखने से उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेदन किया जा रहा है । इसके अलावा किस्तो में बिल जमा करने की सुविधा भी विभाग द्वारा दी जा रही है । उन्हों ने लोगो से अपील किया कि आगामी 25 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में उपभोक्ता चेतवामोड पहुँच कर कैम्प का लाभ उठाएं। कैम्प में अवर अभियंता महेश कुमार , बाबू जितेंद्र सोनी , टीजी टू मनोज जायसवाल, मनीष गुप्ता ,अलाउद्दीन अंसारी ,लाइनमैन सन्दीप कुमार अनिल , विकेश सहित बिभाग के अनेक लोग उपस्थिति रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal