
जायसवाल
▪पाली महोत्सव में शामिल होंगे डॉ. महंत व ताम्रध्वज साहू
छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत इन दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ फ्रांसिस्को, हावर्ड, न्यूयार्क देशों के दौरे पर हैं। 21 फरवरी को इनकी वापसी राजधानी रायपुर में हो रही है। राजधानी लौटने के बाद 22 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की माता राजमाता सरगुजा स्व. श्रीमती देवेन्द्र कुमारी के चंदनपान तथा ब्रम्हभोज कार्यक्रम में सरगुजा पैलेस में शामिल होंगे व अपनी शोकांजलि अर्पित करेंगे। इसके पश्चात 22 फरवरी को डॉ. महंत व गृह,जेल व पीएब्लूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू अंबिकापुर से कोरबा जिले के पाली पहुंचकर यहां आयोजित होने वाले पाली महोत्सव में शिरकत करेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal