पनारी/सोनभद्र(विजय यादव पनारी)ग्राम पंचायत पनारी के निंगा में रजिंद्र गोंड पुत्र विश्व नाथ के घर के पास ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारीयों को कई बार अवगत कराया गया। मगर ट्रांसफार्मर नहीं लगा। थक हार कर मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर बिजली विभाग के खिलाफ शिकायत 30 अगस्त 2019 को नम्बर 20020019007518 दर्ज कराई ।लेकिन चार माह समय बीत गया अधिकारी एन सी सी लिमिटेड हैदराबाद का हवाला देकर आज तक टाल रहे हैं। जिससे ग्रामीणों का सरकार से मोह भंग हो रहा है ।आदिवासी ग्रामीणों काफी निराश हैं। रजिंद्र गोंड ने कहा कि सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित कराना चाहते हैं कि इस समस्या का समाधान तत्काल हो और आदिवासी समाज सम्मान का जीवन जी सकें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal