फरीदा बेगम ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ।

चोपन /सोनभद्र(अरविन्द दुबे)स्थानीय नगर पंचायत के सभागार में नवनिर्वाचित चेयरमैन का शपथ ग्रहण समारोह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दोपहर 12 बजे प्रारंभ हुआ। शपथ उपजिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौधरी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष फरीदा बेगम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ लेने के बाद लोगो को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित चेयरमैन फरीदा बेगम ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है। चोपन की समस्त जनता के इस असीम प्रेम से मैं ओतप्रोत हूँ । मैं यह विश्वास दिलाती हूं कि अपने पति के अधूरे सपने और रुके हुए विकास कार्य को पूरी तन्मयता के साथ पूरी करूंगी और अपने दायित्वो का निर्वहन भी पूरी ईमानदारी से करूँगी । उन्होंने अधिकारियों व सभासदों से विकास कार्यों में सहयोग की अपील की ।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बबली ने कहा कि जिस विश्वास के साथ जनता ने यह जिम्मेदारी फरीदा बेगम जी को दी है, उम्मीद है कि उस पर नगर पंचायत अध्यक्ष फरीदा जी खरा उतरेंगी ।
वहीं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उस्मान अली ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जनता का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि स्व0 इम्तियाज अहमद के अधूरे काम व सपनों को पूरा करने के लिए सभी का साथ की जरूरत होगी । उन्होंने सभासदों से कहा कि वे पूर्व की तरह इस बार भी अध्यक्ष फरीदा बेगम जी को विकास कार्यों को पूरा करने में अपना सहयोग देंगे ।
अंत में एसडीएम सदर ने कहा कि आप सभी को शुभकामना है कि फरीदा बेगम जी के साथ मिलकर नगर पंचायत को बेहतर ढंग से चलाएं और एक अच्छी आदर्श नगर पंचायत बनाएं । उन्होंने सभी से मिलजुल कर विकास कार्यों को ऊंचाई तक पहुंचाने की अपील की ।
बताते चले कि इस नगर पंचायत के अध्यक्ष रहे स्व0 इम्तियाज अहमद की 25 अक्टूबर 2018 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी तब से यह सीट खाली चल रही थी इसी सीट पर पुनः हुए उप चुनाव में पूर्व चेयरमैन स्व0 इम्तियाज अहमद की पत्नी फरीदा बेगम पर जनता ने अपना विश्वास जताया और उन्हें अपना नगर पंचायत अध्यक्ष चुना।
इस मौके पर पूर्व प्रशासक उपजिलाधिकारी जैनेन्द्र सिंह,अधिशाषी अधिकारी महेन्द्र सिंह, सहिदुन बेगम,ईदू भाई,अनीस अहमद,इस्तियाक अहमद,सभासद कुशल सिंह, मोजिब आलम, रूपा देवी,चंद्रावती देवी,ऊषा देवी,विनीत कुमार,सुमनलता देवी, अनील जायसवाल, नीरज जायसवाल, सर्वजीत यादव, सुशील साहनी,मोमबहादुर इत्यादि लोग उपस्थित थे ।

Translate »