सोनभद्र। कांग्रेस पार्टी ने मारकुंडी नीचे ओबरा विधानसभा के सलखन , पटवध, रुदौली, अकेलवा, मकरी बारी, पेड़रहवा, मारकुंडी, नौका टोला,मीतापुर,करगरा,चिरहुली,बलुई,बेलकप जाकर किसानों के हक की बात किया ।
किसानों की लड़ाई लड़ने की बात किया जिसमें मिर्जापुर से चलकर आए कोऑर्डिनेटर शिव शंकर चौबे जी ने किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और किसान जन जागरण अभियान का फॉर्म भरवाया । साथ में रहे जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गौड़ व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने किसानों से उनकी परेशानियों को जाना और उनके फॉर्म को भरा ।
रामराज सिंह गोड़ ने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई लड़ने का काम कांग्रेस पार्टी व प्रियंका गांधी जी कर रही है और इस अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानकर सारी जानकारी पार्टी हाईकमान को दी जाएगी । जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस आशु दुबे ने कहा कि चाहे गरीबो की बात हो ,युवाओं की बात हो, किसानों की बात उसे हमेसा कांग्रेस ने किया है और आगे भी करेगी । मुख्य रूप से फार्म भरने वालों में विजय गिरी,रविन्द्र शर्मा ,सहदेव, मोहम्मद असगर,पूर्व -प्रधान देव नारायण गोड़ ,नितिन कुमार,रमेश गोड़,बासुदेव,दुखन्ति गोड़,रहे । साथ रहने वालों में रामू गौड़, राज धर दुबे, मिस्टर पीटर, जिला महासचिव युवा कांग्रेस अखिलेश पांडे उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal