
बुधवार 13 जनवरी 2020
संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क ।
– चुर्क/गुरमा नगर पंचायत के 7 सभासदों ने नगर पंचायत के कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर दिया सामूहिक इस्तीफा
– सभासदों ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- अनियमितता की शिकायत करने पर दी जाती है जेल भेजने की धमकी
कुछ दिन पहले भी सभासदों ने खोला था मोर्चा
– सभासदों ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ईओ को सौंपा इस्तीफा
सूत्रों के मुताबिक इस्तीफा देने वाले 7 सभासदों में बीजेपी के हैं 5 सभासद
चुर्क नगर पंचायत में भ्रष्टाचार को लेकर पहले भी लग चुका है आरोप इस्तीफा देने वाले सभासदों में पूजा गुप्ता,(वीजेपी) दिपचन्द महतो (बीजेपी) संजु देवी, बीजेपी अजय केशरी,( बीजेपी)असफाक कुरैशी, (बीजेपी) बच्चालाल जयसवाल,बानो बेगम है आपको बता दें की चुर्क घुर्मा नगर पंचायत में कुल 10 वार्ड है जिसमें से आज बुधवार को 7 सदस्यों ने नगर पंचायत के कार्यों में भ्रष्टाचार तथा कार्यों में अनियमितता तथा उल्टा सीधा भुगतान को लेकर आए दिन सदस्य एवं नगर पंचायत अध्यक्ष के बीच तू तू मैं मैं होती रहती है जिसको लेकर आज सामूहिक रूप से 7 सदस्यों ने जिलाधिकारी के नाम ईओ को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया एक तरफ बीजेपी सरकार ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की दोहाई देती है वही बीजेपी के सभासद सामूहिक इस्तीफा देते हैं अब देखना है की जिलाधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करते हैं
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal