कनहर सिचाई परियोजना के खण्ड 5 में बाँध की पीचिंग में घटिया सामग्री का प्रयोग
– बाँध की पीचिंग में घटिया सामग्री का प्रयोग-सुरेन्द्र अग्रहरी

सोनभद्र। कनहर सिचाई परियोजना द्वारा कनहर नदी पर बन रहे बाँध के लिए पीचिंग का कार्य शुरू है जिसमें घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है ।यह कार्य खण्ड 5 में बाँध के एक छोर (साइट )पर किया जा रहा है जो अरुण कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है ।इस कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग करने के कारण बाँध की गुणवत्ता में कमी या कमजोरी आ सकती हैं।इसके लिए खण्ड5 के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता जिम्मेदार हैं ।भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने जिलाधिकारी महोदय से माँग किया है कि इस मामले में हस्तक्षेप कर गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने का कष्ट करें ताकि बाँध की गुणवत्ता में कोई कमी न रहे और पानी भरने पर रिसाव न हो।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal