
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी ।थाना क्षेत्र के चपकी बचरा को जोड़ने वाली अजीर नदी के पुल के नीचे बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गये। बाइक सवार एक की मौत हो गयी।वही एक अन्य को गम्भीर चोट आयी है ।मृतक का नाम हरि प्रसाद55 पुत्र रामवृक्ष निवासी सुन्दरी वही अन्य छोटे लाल पुत्र सत्यनारायण निवासी कनवा उम्र 45 वर्ष का उपचार बभनी अस्पताल मे चल रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal