
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
रविवार की शाम से लापता था श्रवण कुमार
बभनी।थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहेराडोल में आज 10 बजे से मृतक श्रवण कुमार की शव को रोड़ पर रखकर परिजन हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं। पिता संतोष का आरोप था कि मामले मे पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया वही मृतक के चाचा ने तहरीर बदलने का आरोप लगाया।क्षुब्ध परिजनों ने तीन घण्टे तक शव सडक पर रख प्रदर्शन किया।
बहेराडोल निवासी श्रवण कुमार गम्भीर स्थिति मे अरहर के खेत मे मिला था जिसके शरीर पर चोट के निशान भी थी जिसका उपचार के दौरान बीएचयू वाराणसी मे मंगलवार की सुबह मौत हो गयी ।बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को मिला बुधवार की सुबह परिजनो ने पुलिस पर तहरीर बदलने और मनमाखफिक तहरीर लिखने का आरोप लगाते हुए शव सड़क पर रखकर जाम कर दिया तीन घण्टे बाद पहुची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया बाद मे ग्रामीणों को खदेड़ कर भीड को भगाया और शव को सड़क से किनारे कराया।पुलिस की माने तो पुलिस ने सुबह ही 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है ग्रामीण बेवजह जाम कर रहे है ।वही परिजनो ने पुलिस पर तहरीर बदलने व आरोपीयों के की सहायता का आरोप लगाया। परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं ।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि एफ आई आर दर्ज कर किया गया है आरोपी आशाकली को गिरफ्तार कर लिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal