
—अनिल बेदाग—
मुंबई : मनोरंजन से भरपूर फ़िल्म बबलू बैचलर का ट्रेलर हाल ही में मुम्बई में फ़िल्म के कास्ट और क्रू की मौजूदगी में लॉन्च किया गया। इस मौके पर फ़िल्म के प्रमुख कलाकार शरमन जोशी, पूजा चोपड़ा और स्वीटी वालिया समेत फ़िल्म के निर्माता अजय रजवानी, निर्देशक अग्निदेव चटर्जी और फ़िल्म के वितरक मनोज नंदवाना भी उपस्थित थे। रफ़त फ़िल्म्स के बैनर तले इस फ़िल्म का निर्माण अजय राजवानी और इसका निर्देशन और छायांकन अग्निदेव चटर्जी ने किया है। फ़िल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और संवाद सौरव पांडे ने लिखे हैं। फ़िल्म का संगीत दिया है जीत गांगुली ने और इस फ़िल्म के गीत कुमार, रश्मि विराग और आशीष पांडे ने लिखे हैं। फ़िल्म में मुख्य भूमिकाओं में तेजश्री प्रधान, पूजा चोपड़ा, राजेश शर्मा, लीना प्रभु और नीरज क्षेत्रपाल नज़र आएंगे।
बबलू बैचलर एक कॉमेडी फ़िल्म है, जिसमें शरमन जोशी मुख्य किरदार में हैं। ट्रेलर लॉन्च के इस ख़ास मौके पर फ़िल्म के निर्देशक अग्निदेव चटर्जी ने कहा, “यह एक कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर फ़िल्म है। इसमें ऐसे पंच लाइन्स हैं जो दर्शकों को हंस-हंसकर लोटपोट होने पर मजबूर कर देंगे। इस फ़िल्म के सभी कलाकारों ने उम्दा काम किया है और हमें इस फ़िल्म से काफ़ी उम्मीदें हैं।” इस फ़िल्म की शूटिंग पूरी कर ली गईं है और इसे जय विरात्रा एंटरटेनमेंट लिमिटेड द्वारा 20 मार्च, 2020 को देशभर में रिलीज़ किया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal