म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरविल गांव के पूर्वब टोले की घटनापंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरविल ग्राम पंचायत के पूरब टोले में सोमवार को सुबह 10 बजे अनियंत्रित हो ट्रेक्टर पलट गई जिससे चालक इंजन के नीचे जाकर दब गया दबने से मौके पर ही चालक की मौत हो गयी
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष रमेश चंद्र ने ट्रेक्टर को उठवा कर शव को निकलवा कब्जे में ले शील कर अंत्य परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया जानकारी के अनुसार चालक सुरेश प्रसाद प्रजापति पुत्र देव पाल प्रजापति उम्र 26 वर्ष जो छत्तीसगढ़ के बरवे में स्थानीय श्रमिको के साथ ट्रेक्टर चलाता था
सोमवार को वह बरवे से ट्रेक्टर व श्रमिक लेकर आया था 10 बजे श्रमिको को छोड़ टेक्टर मालिक के घर जा रहा था कि इसी दौरान पूर्वब मुहल्ले के पास चालक सहित ट्रेक्टर गड्ढे में पलट गई और चालक नीचे बाद गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal