सड़क दुर्घटना में घायल

करमा /सोनभद्र (वरुण त्रिपाठी)करमा थाना क्षेत्र के करकी माईनर के पास मिरजापुर रॉबर्ट्सगंज के मुख्य मार्ग पर एक कार ने मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार दिया जिसमें मोटरसाइकिल सवार रामदुलारे मौर्य निवासी भगौती को गम्भीर चोट आई।बताते चले कि मोटरसाइकिल सवार रामदुलारे मौर्य निवासी भगौती के यहाँ रिश्ते दारी में आया हुआ था कार के धक्के से दोनों पैर टूट गया घायल बहुअरा गाँव थाना कोतवाली रॉबर्ट्सगंज का बताया जा रहा है कार रेनुकूट किसी की है गंभीर रूप से घायल ब्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहाँ इलाज चल रहा है।

Translate »