
*ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र*
विंढमगंज सोनभद्र में आज दोपहर लगभग 2:00 बजे के आसपास एक पानी से भरी पिकअप JH03V7319 जिसमें ओ पी टी एक्वा पानी झारखंड राज्य से उत्तर प्रदेश के विंढमगंज अंग्रेजी शराब दुकान के पास पानी सप्लाई देने के लिए आया था इसी क्रम में वहां शराब भट्टी के पास बैक करने के दौरान पिकअप पलट गई जिसमें चालक को चोट आई और वह घायल हो गया वहीं पर उपस्थित ग्रामीणों ने आनन-फानन में ड्राइवर को सरकारी हॉस्पिटल विंढमगंज में भर्ती करवाया गया समाचार लिखे जाने तक पिकअप वाहन के स्वामी मौके पर नहीं पहुंच पाए थे बताया जाता है कि पिकअप नगर उंटारी से विंढमगंज के लिए पानी सप्लाई देने हेतु आया था
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal