प्रवेश पत्र का वितरण 7 फरवरी से

कोन(मुन्ना लाल जायसवाल)
मो-9792806504

कोन। गैवन्ती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज महिउद्दीनपुर, कोन के कक्षा 10 व कक्षा 12 के सभी संकायों का प्रवेश पत्र 07 फरवरी 2020 को दिन में 12 बजे से वितरित किया जाएगा। प्रवेश पत्र लेते समय विद्यार्थी अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि आदि मिला लें ताकि वेबसाइड पर अनिवार्य रूप से सुधार किया जा सके। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य रविशंकर कनौजिया ने दी।

Translate »