समाजवादी पार्टी नवनियुक्त जिलाध्यक्ष  विजय यादव  का जिला पार्टी कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया।

बैठक में स्नातक एमएलसी एवं शिक्षक चुनाव पर चर्चा भी की गई।

बसपा छोड़ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सपा की सदस्यता ग्रहण किया।
आज दिनांक 6 फरवरी 2020 को समाजवादी पार्टी

सोनभद्र।नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विजय यादव का हजारों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा जिला पार्टी कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया।

विजय यादव को तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय नरेश उत्तम पटेल जी को कोटि-कोटि बधाई दी। स्वागत समारोह का संचालन निवर्तमान जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री विजय यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की सेवा के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय नरेश उत्तम पटेल ने हमें जनपद सोनभद्र का पुनः जिला अध्यक्ष बनाया है। इसलिए हम समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय जनता को यह बता देना चाहता हूं कि आप लोगों के बीच मुझे भेजा है। मैं उसे निभाने का काम करूंगा मेरे लिए समाजवादी पार्टी का एक-एक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अमूल्य है। आप के हर सुख दुःख में मैं आप के साथ हूँ श्री यादव ने कहा कि स्नातक एमएलसी एवं शिक्षक एमएलसी चुनाव में सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण लग जाएं और हर एक से संपर्क कर सपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कराने का काम करें जनपद सोनभद्र की समस्याओं को सुनने के लिए हम हमेशा तैयार हैं। इसलिए आप लोग भी गांव-गांव में जन चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुनने का काम करें। समाजवादी पार्टी में कोई भेदभाव नहीं है। समाजवादी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग को एक साथ लेकर चलने का काम करती है। श्री यादव ने कहा कि बसपा छोड़कर सपा0 में सदस्यता लेने वालो का मैं दिल से हार्दिक स्वागत करता हूं।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा एवं पूर्व विधायक रमेश दुबे जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय नरेश उत्तम पटेल जी ने तीसरी बार श्री विजय यादव जी को जिला अध्यक्ष के रूप में हम लोगो को दिया है जिसके लिए कोटि कोटि बधाई।
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे, रविन्द्र बहादुर सिंह, राम निहोर यादव, मोहम्मद सईद कुरेशी,महफूज आलम खाँ, रमेश वर्मा,अनिल यादव, देव चरण सिंह यादव, राम प्यारे सिंह पटेल, हृदय नारायण गोंड,जुबेर आलम सुरेश कुशवाहा, कमलेश यादव, अशोक पटेल,मनु पाण्डे,ओम प्रकाश त्रिपाठी, रमेश यादव,पंकज पटेल, मनी चंद कनौजिया,बाबूलाल यादव, राम सिंह यादव, आमिल बेग, दयाराम मौर्य, कुमारी मंदाकिनी पाण्डे,कुमारी निधि पाण्डे, रंजन पाण्डे, रुखसाना खानम, सुदामा यादव, सुधा सिंह,शिव शंकर यादव, लाल यादव, सतीश यादव, जितेंद्र कुमार सिंह,निर्मल यादव, राम सेवक यादव, सुरेंद्र यादव, नजमुद्दीन, जितेंद्र यादव, जय प्रकाश मोदनवाल, सत्येंद्र दुबे,फारुख अली गिलानी, राजनाथ यादव, जलालुद्दीन,राजेश यादव,राजनारायण भारतीय,परमेश्वर यादव, हरिशंकर विश्वकर्मा, कामेश्वर प्रजापति, चंद्र भूषण यादव, अजय सिंह, रामेश्वर भाई पटेल, अमरजीत यादव,दंपू सिंह, बुद्धि नारायण यादव, विजय अग्रहरी, अमरनाथ यादव, त्रिपुरारी दौड़, संजय यादव, महेश यादव, लाल बहादुर पाल, उमेश पाल, अमन पाठक,जितेंद्र बिहार, संतोष यादव, आनंद चौबे, लक्ष्मी शंकर यादव, रामवृक्ष यादव, मंगरु पटेल, राजकुमार यादव, आदि सैकड़ों नेता व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
Translate »