
मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍ पत्रकार की रिपोर्ट
मो. 9617717441
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील की जंहा पर दिल्ली शाहीन बाग की तर्ज पर सुसनेर में भी सीएए , एनआरसी , एनपीआर के विरोध में भीम आर्मी के नेतृत्व में सुसनेर की संविधान बचाओ समिति के बेनर तले तीन दिवसीय 31जनवरी से 2 फरवरी तक जामा मस्जिद के समीप शाहीन बाग बनाकर धरना प्रदर्शन की शुरुआत की गई थी।
हम आपको बता दे कि इस धरने में शामिल सेंकडो लोगो ने सारे जंहा से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, इंकलाब जिंदाबाद , आवाज दो हम एक है के नारे लगाए।इस दौरान मंच से संबोधन करने वाले लोगो ने मोदी और अमित शाह से इस कानुन को वापस लेने की अपील भी की।ओर कहा की इस कानुन को वापस नही लिया गया तो आगे भी चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। इस धरने के दूसरे दिन 1 फरवरी की शाम को धरना प्रदर्शन में शामिल होने आये मध्यप्रदेश भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी सुनील अस्तेय व प्रदेश उपाध्यक्ष दुलेसिंह सूर्यवंशी एंव महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष रानी खान के साथ संभागीय महासचिव सलमान शाह आदि ने मंच से संबोधित करते हुए इस कानुन को वापस लेने की अपील भारत की केंद्र सरकार से की है। इसी के साथ समिति के द्वारा 2 फरवरी को इस कानुन को वापस लेने के लिए राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार ओसीन विक्टर को ज्ञापन देकर इस तीन दिवसीय धरने को समाप्त किया गया ओर कहा कि यह कानुन वापस नही लिया गया तो आगे भी आगामी समय में शाहीन बाग बनाकर अनिश्चित काल तक प्रतिदिन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal